Nusrat Jahan ने सांसद बनने, Hindu Faith में शादी और Politics को लेकर क्या-क्या कहा? (BBC Hindi)

120



टीएमसी सांसद नुसरत जहां बीते काफ़ी समय से चर्चा में हैं. नुसरत जहां का सांसद बनना, उनकी शादी और लोकसभा में बतौर सांसद शपथ ग्रहण, हर मौके पर उन्हें लेकर लोगों ने बातें की. शादी के बाद उनके पहनावे पर भी लोगों ने सवाल उठाए और जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने पर भी कई लोगों ने आलोचना भी की. इन सब मुद्दों पर उनसे बात की बीबीसी संवाददाता शकील अख़्तर ने.

source